रीट परीक्षा 2025
इस पात्रता परीक्षा में आप आसानी से उत्तीर्ण हो जाएंगे, कुछ सावधानियां रखें-
▶️ नेगेटिव मार्किंग नहीं है, इसलिए सभी 150 प्रश्न हल करें और इसमें सभी प्रश्न करते हैं तो थोङा समय का ध्यान रखें क्योंकि लास्ट में समय की कमी रह जाती है, इसलिए प्रश्न लगातार हल करते रहें।
▶️ पेपर चार खण्डों में विभाजित होता है
खण्ड अ शिक्षा बाल मनोविज्ञान
खण्ड ब प्रथम भाषा
खण्ड स द्वितीय भाषा
खण्ड द सब्जेक्ट
यहां सबसे बङी गलती भाषा वाले खण्ड में होती है,इसका विशेष ध्यान रखें- क्योंकि भाषा के जो दो खण्ड है उनमें प्रत्येक खण्ड में सभी भाषाएं होती है इसलिए आपने जो प्रथम भाषा चुनी है वो ही प्रथम भाषा में करें और दूसरी भाषा में भी ऐसे ही जो आपने चुनी है वो करें।
▶️ OMR में Answer सावधानी से भरें,क्योंकि कई बार हम सबसे पहले सब्जेक्ट वाले प्रश्न करना शुरू करते हैं जो 91 से शुरू होते हैं लेकिन उधर OMR में 1 से Answer शुरू कर देते हैं।
✍️ बोर्ड के परीक्षा से सम्बन्धित जो निर्देश है,उनका ध्यान रखें-
1 घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर पंहुचना,अपनी रंगीन फोटो व ओरिजनल व फोटोकॉपी आईकार्ड साथ ले जाना आदि और ड्रेस कोड से सम्बन्धित जो भी निर्देश है,उनका ध्यान रखें।
✍️ परीक्षा हाॅल में जैसे ही पेपर मिलता है तो सबसे पहले पेपर पर जो निर्देश है,उन्हें सावधानी से पढ़कर आराम से अपने रोल नम्बर,विषय की जानकारी भरें, इसमें बिल्कुल भी जल्दीबाजी न करें।
परीक्षा की पहली रात को पर्याप्त नींद लें और सुबह जल्दी उठकर आत्मविश्वास के साथ परीक्षा केन्द्र पंहुचे।
☘️ अब जो भी समय शेष है, इसमें फ़ालतू का तनाव न ले और न मैराथन व यूट्यूब की क्लासेज में उलझे...जो भी आपने पढ़ा ,उस पर विश्वास रखें क्योंकि आत्मविश्वास ही सफलता का महत्वपूर्ण पाइंट है, इसलिए केवल कोई माॅडल पेपर वगैरह हल कर सकते हैं।
रीट परीक्षा में शामिल हो रहे सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं
.webp)