Notification texts go here Contact Us join Now!

Youtag क्या है

SJE

 Youtag क्या है........??

 एक बार पूरा ध्यान से पढ़ें जब समझ में आएगा, समझ गए तो पैसा ही पैसा, और सपने पूरे होगे वरना पहले जैसा 🙂Youtag एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट और LIC प्रीमियम जमा करने की सुविधा ले सकते हैं, यह ठीक Paytm और Phonepe की तरह ही है लेकिन इसकी सबसे खास बात यह है की इससे आप B2B करके पैसे भी कमा सकते हैं इसके बारे में हम आगे इसके बिजनेस प्लान में जानेंगे।👇

Youtag Company का रजिस्टर्ड नेम YOUTAG INFOTECH PRIVATE LIMITED है जो की 30 दिसंबर 2020 में स्टार्ट हुई थीl

YOUTAG COMPANY MCA में भी रजिस्टर हो चुकी है तथा इसका मुख्यालय जयपुर, राजस्थान में स्थित है, वर्तमान में इस कंपनी में दो डायरेक्टर मौजूद हैं जिनके नाम चंद्र भान सिंह राजावत जी और विनोद कुमार प्रजापत जी है। 

Business Plan की बात करें तो यह नेटवर्क मार्केटिंग कांसेप्ट को फॉलो करता है यानी की जब आप Company में ज्वाइन करते हैं तो आपको अन्य लोगों को भी अपने साथ ज्वाइन कराना होता हे और अपना एक नेटवर्क बनाना रहता है जिससे जब भी यदि कोई आपके नेटवर्क का व्यक्ति Youtag App से कुछ रिचार्ज करता है, बिल पेमेंट करता है या शॉपिंग करता है तो उससे आपको कमीशन मिलता है जो की Youtag Company में आपके लेवल के आधार पर % के हिसाब में मिलता है। तो दोस्तों इस तरह से इसमें काम करना रहता है अब चलिए Youtag Income Plan को समझ लेते हैं की इसमें पैसे किन किन तरीकों से मिलता है।

Note - Youtag Company में Distributor के रूप में जुड़ने के लिए मिनिमम 590 रुपए लगते हैं

 Youtag Income Plan

 इससे आप 11 प्रकार की Income प्राप्त कर सकते हैं-

*1.* Cashback

*2.* Team Sales Commission

*3* Team Performance Bonus

 *4.* Team Super Performance Bonus

*5.* Performance Club Bonus

*6* Seven Types of Royalty Income

*7* Teblet Fund Reward Income 

*8* Mobile Fund Reward Income

*9.* Bike Fund Reward Income

*10.* Car Fund Reward Income

*11.* House Fund Reward Income

Youtag Company में आपको अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह लेग मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं होती है 

 1. Cashback Income

जब आप Youtag App का इस्तेमाल करते हैं और इसके माध्यम से रिचार्ज करते हैं या बिल पेमेंट करते हैं तो आपको हर ट्रांजक्शन पर Cashback मिलता है जो की आपकी कैशबैक इनकम कहलाता है।

2. Team Sales Commission

Levels Percentage Amount

1. 40% 200

2. 8% 40

3. 4% 20 

4. 2% 10 

5-20. 1% 5

Youtag Company में जब आप किसी को अपने नीचे ज्वाइन कराते हैं तब यह इनकम मिलता है जो की पहले लेवल से 40% यानी की 200 रुपए मिलता है, दूसरे लेवल से 8% यानी की 40 रुपए मिलता है, तीसरे लेवल से 4% यानी की 20 रुपए मिलता है, चौथे लेवल से 2% यानी की 10 रुपए मिलता है, और पांचवे लेवल से बिसवें लेवल तक 1% यानी 5 रूपये मिलता हैं।

3. Team Performance Bonus

जब आप Youtag Company में अपने नीचे 15 लोगों को ज्वाइन करा देते हैं तब आपको पूरी टीम की BY का 1% Team Performance Bonus के रूप में मिलना शुरू हो जाता है और साथ में फैमिली सिक्योरटी विथ नॉमिनी फैशिलिटी भी ..

4. Team Super Performance Bonus

जब आप Youtag Company में अपने DIRECT 50 ID का बिजनेस पूरा कर लेते हैं तब आपको आपकी टीम की पूरी टर्नओवर BV का 1% Team Super Performance Bonus के रूप में मिलता है।

5. Performance Club Bonus

इस इनकम को आप महीने में तीन बार ले सकते हैं जिसकी टाइम पीरियड है महीने की तारीक से 1 लेकर 10 तारीक, फिर 11 तारीक से लेकर 20 तारीक और 21 तारीक से लेकर 31 तारीक तक इस इनकम को लेने के लिए आपको 10 दिन के अंदर 10 लोगों को ज्वाइन कराना होता है अगर आप इस कंडीशन को पूरा कर लेते हैं तब आपको यह इनकम मिलता है जो की कंपनी अपने 10 दिन के टर्नओवर का 1% हिस्सा सभी Performance Club Bonus • Achiever के बीच में बांटती है।

6. Rank & Royalty Income

यह इनकम Youtag Company में आपकी रैंक के आधार पर मिलता हैं

2. Silver Rayality (1%)

Youtag Company में जब आपके लेवल 2 में 75 आईडी होता हैं, तब आपका लेवल Silver हो जाता है तब आपको Youtag Company के तरफ से प्रतिदिन CTO का 1% Rayality मिलना शुरू हो जाता है।

3. Gold Rayality (1.5%)

Youtag Company में जब आपके लेवल 3 में 375 आईडी होता हैं, तब आपका लेवल Gold हो जाता है तब आपको Youtag Company के तरफ से प्रतिदिन CTO का 1.5% Rayality मिलना शुरू हो जाता है।

4. Platinum Rayality (1.75%)

Youtag Company में जब आपके लेवल 4 में 1875 आईडी होता है,

तब आपका लेवल Platinum हो जाता है तब आपको Youtag Company के तरफ से प्रतिदिन CTO का

1.75% Rayality मिलना शुरू हो जाता है।

5. Dimond Rayality (2%)

Youtag Company में जब आपके लेवल 5 में 9375 आईडी होता है, तब आपका लेवल Dimond हो जाता है तब आपको Youtag Company के तरफ से प्रतिदिन CTO का 2% Rayality मिलना शुरू हो जाता है। 

6. Blue diamond Rayality (1.5%)

Youtag Company में जब आपके लेवल 6 में 46875 आईडी होता है, तब आपका लेवल Rayal Star हो जाता है तब आपको Youtag Company के तरफ से प्रतिदिन CTO का 1.5% Rayality मिलना शुरू हो जाता है।

7. Crown Star Rayality (1.25%)

Youtag Company में जब आपके लेवल 7 में 234375 आईडी होता हैं, तब आपका लेवल Crown Star हो जाता है तब आपको Youtag Company के तरफ से प्रतिदिन CTO का 1.25% Rayality मिलना शुरू हो जाता है।

8. Crown Ambassador Rayality (1%)

Youtag Company में जब आपके लेवल 8 में 1171875 आईडी होता हैं, तब आपका लेवल Crown Ambassador हो जाता है तब आपको Youtag Company के तरफ से प्रतिदिन CTO का *1% Rayality मिलना शुरू हो जाता है।

Rank & Reward Income

7. Teblet Reward Fund

Youtag Company में जब आप Silver Rank पर पहुंच जाते हैं तो आको कम्पनी लगभग 10,000 रुपए Tablet Reward Fund के रूप में देती है। 

8. बाइक Reward Fund

Youtag Company में जब आप Gold Rank पर पहुंच जाते हैं तो आपको कंपनी लगभग 1लाख रुपए

बाइक Reward Fund के रूप में देती है।

9. Car reward Fund

Youtag Company में जब आप Platinum Rank पर पहुंच जाते हैं तो कंपनी आपको लगभग 5लाख रुपए कार Fund के रूप में देती है।

10. Car reward Fund

Youtag Company में जब आप Diamond Rank पर पहुंच जाते हैं तो कंपनी आपको लगभग 50लाख

रुपए Car Fund के रूप में देती है l

11. House Reward Fund👇

Youtag Company में जब आप ब्लू diamond Rank अचीव कर लेते हैं तब कंपनी आपको 1cr रुपए House Fund के रूप में देती है।

YOUTAG INFOTECH PVT. LTD

सोचिए नहीं तुरंत जॉइन किजिए , अभी यहां क्लिक करे और जुड़ जाए।

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.