Notification texts go here Contact Us join Now!

Kanya Sahyog Yojana 50 हजार रुपए बैंक खाते में

SJE

 Kanya Sahyog Yojana: 

अगर घर में लड़की है तो सरकार दे रही है 50 हजार रुपए बैंक खाते में, बस एक फॉर्म भरना है.

अगर आप गरीब परिवार से हैं और आपके घर में लड़की है तो अब आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है सरकार आपको ₹50000 देगी यह पैसे देने के बाद सरकार वापस ₹1 भी नहीं लगी सरकार के द्वारा यह योजना गरीब परिवारों के लिए लागू की गई है अगर आपके घर में भी एक लड़की है तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं कन्या सहयोग योजना क्या है यह किस प्रकार से चलाई जा रही है इसके लिए कौन आवेदन कर सकता है इन सब की जानकारी भी हमने नीचे उपलब्ध करवाई है।

गरीब परिवारों की बेटियों को सहायता प्रदान करने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है इसका नाम कन्या सहयोग योजना है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा इस योजना के तहत सरकार के द्वारा 31000 रुपए से लेकर 51000 तक आर्थिक सहायता दी जाती है जय योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए चलाई जाती है ताकि वह बिना किसी तंगी के अपनी बेटी का विवाह संपन्न कर सके।

सरकार के द्वाकरा इस योजना का नाम कन्या शादी सहयोग योजना दिया गया है इस योजना में राज्य के गरीब परिवारों की बेटियों को ध्यान में रखते हुए लाभ प्रदान करने हेतु योजना चलाई गई है गरीब व्यक्ति अपनी लड़की की शादी धूमधाम से कर सके अच्छी तरीके से आयोजित की जा सके इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही रखा गया है।

कन्या सहयोग योजना के लिए पात्रता

कन्या सहयोग योजना के लिए लाभ देने हेतु कन्या की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए वह राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए इस योजना का लाभ प्रत्येक परिवार की प्रथम दो कन्याओं को दिया जाएगा इस योजना का लाभ सभी वर्गों के बीपीएल परिवार अंत्योदय परिवार आस्था कार्ड धारक परिवार कमजोर विधवा महिलाओं की पटरिया जिन्होंने दूसरी शादी नहीं किया एवं जिनके परिवार की वार्षिक ₹50000 से कम है उनको इस योजना का लाभ दिया जाएगा सहयोग योजना में ऐसी कन्या जिनके माता-पिता का देहांत हो गया है वह भी इस योजना के लिए पत्र रहेगी।

कन्या सहयोग योजना की अनुदान राशि

कन्या सहयोग योजना के लिए जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो गई है वह कन्या इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर कन्या 10वीं पास है तो उसके लिए सहायता राशि ₹30000 रखी गई है अगर कन्या 12वीं पास हो तो उसके लिए 41000 दिए जाते हैं इसके अलावा अगर स्नातक पास या उससे अधिक है तो उसके लिए ₹51000 राशि रखी गई है।

कन्या सहयोग योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राशन कार्ड।
  • आधार कार्ड कन्या का व आय की घोषणा करने वाले सदस्य का।
  • अगर मां की विधवा पेंशन आती है तो P.P.O नंबर
  • अगर मां विधवा है और विधवा पेंशन नहीं आती है तो पति का मृत्यु प्रमाण पत्र।
  • यदि परिवार आस्था कार्ड धारक है तो उनका आस्था कार्ड।
  • भामाशाह कार्ड/ जन आधार कार्ड।
  • बैंक डायरी माता या कन्या की।
  • आय प्रमाण पत्र माता के नाम या बड़ा भाई है तो उसका उसका नाम एवं बड़े भाई की आयु का प्रमाण पत्र में 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए अगर उसका नाम कन्या के परिवार के राशन कार्ड में दर्ज है तो ही।
  • अगर परिवार अंत्योदय धारक है तो अंत्योदय क्रमांक।
  • यदि कन्या के विवाह के पश्चात आवेदन करना है तो उसका विवाह प्रमाण पत्र।
  • यदि कन्या 10वीं या उससे अधिक कक्षा उत्तीर्ण है तो उसकी परीक्षा के अंक तालिका भी साथ में दर्ज करें।

कन्या सहयोग योजना के लिए आवेदन कहां से करें चेक

कन्या सहयोग योजना के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले सभी आवश्यक दस्तावेज एकत्रित कर ले इसके बाद में आपके नजदीकी मित्र पर जाना है वहां पर एक मां या शादी के 6 माह तक इसका आवेदन कर सकते हैं उसके दस्तावेज साथ में लेकर जाने हैं अब आपको ईमित्र धारक से इस योजना का पीडीएफ फॉर्म प्राप्त करना है जिस पर सरपंच पार्षद विधायक पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य यार आज कितने अधिकारियों की अनुशंसा प्रमाण पत्र हस्ताक्षर करवाना है आपको अपने आय प्रमाण पत्र पर नोटरी करवाना है उसमें दो राजपत्रित या जनप्रतिनिधि के हस्ताक्षर होने चाहिए आपको ₹10 के नोट ज्यूडिशियल स्टांप पर शपथ पत्र भी टाइप करवाना है यह सभी दस्तावेज के साथ में ऑनलाइन आवेदन करना है इसका शुल्क 40 रुपए रखा गया है आवेदन करने के बाद में आपका आवेदन फार्म का निस्तारण किया जाएगा इसके लिए लगभग 15 दिन का समय रखा गया है।

कन्या सहयोग योजना का फॉर्म यहां से डाउनलोड करें Click here

कन्या सहयोग योजना का नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें Click here


एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.