प्रथम चरण में पात्र सभी लाभार्थीयों को शिविर से पूर्व SMS के माध्यम से दिनाक के साथ सूचित कर निमंत्रण भेजा जायेगा
शिविर में आने से पूर्व लाभार्थीयों को निम्न सुनिश्चित करना है, ताकि शिविर के दौरान समस्या नहीं हो एव जल्द से जल्द शिविर में लाभ ले सके इस हेतु फील्ड लेवल स्टाफ सबंधित आवेदकों को पूर्ण सहायता प्रदान करते हुए प्री कैंप निम्न एक्टिविटी किया जाना सुनश्चित करे:
✳️ जनआधार में सही आधार व मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए, जो मोबाइल नंबर जनआधार से जुड़ा हुआ है वो सक्रिय (चालू हालत) में होना चाहिए तथा शिविर के दौरान उक्त मोबाइल साथ में लेके आए
ध्यान रहे एक जन आधार में एक ही लाभरथी को मोबाइल वितरण किया जाएगा चाहे उसमे कितने भी पात्र मेंबर हो।
✳️ यदि जनआधार में आधार या मोबाइल नंबर में कोई त्रुटि है तो लाभार्थी से अपेक्षित है कि वो शिविर से पहले ही अपने निकटवर्ती इ-मित्र पर जाकर इसे सही करवायें,
✳️ लाभार्थी को स्वय अथवा परिवार के किसी सदस्य के मोबाइल में प्ले स्टोर से जन आधार e-Wallet एप्लीकेशन इंस्टॉल करके लेके आए ताकि शिविर के दौरान आपको ज्यादा समय न लगे एवम जल्द से जल्द फोन का वितरण किया जा सके |उक्त ऐप को सिर्फ इंस्टॉल कर के लाना है रजिस्टर की प्रोसेस शिविर में ही करवा दी जायेगी
Jan aadhar e wallet link
✳️शिविर के दौरान लाभार्थी को निम्न आवश्यक दस्तावेज ओरिजिनल अवम फोटोकॉपी साथ में लेकर आना है --- जनआधार कार्ड , आधार कार्ड , पासपोर्ट फोटो , जनआधार में अपडेटेड मोबाइल चालू हालत में , पेन कार्ड (यदि उपलब्ध हो) तथा पात्रता सबंधित दस्तावेज जैसे स्कूल कॉलेज अध्यनरत प्रमाण पत्र, आइडेंटिटी कार्ड इत्यादि
✳️minor लाभार्थी (18 वर्ष से कम) को अपने परिवार के मुखिया के साथ आना है तथा पासपोर्ट फोटो, पेन कार्ड (यदि उपलब्ध हो) व आधार दोनो स्वयं तथा परिवार के मुखिया का लाना है |
✳️शिविर में आने से पूर्व दस्तावेज ओरिजिनल एवम फोटोकॉपी साथ लाए।
✳️शिविर में पात्र लाभ्रथियो की सूचि , पात्र लाभार्थी केटेगरी इत्यादि आपको भेजा जा रहा है जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है इसके अतिरिक्त जनसूचना पोर्टल पर , ग्राम पंचायत पर , बालिकाओ के लिए विधालय में भी पात्रता की जाँच की जा सकती है