सोलर पंप योजना : कैसे करें पंजीकरण :-
सरकार ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना की पहली सूची जारी कर दी है और राजस्थान राज्य में योजना के स्वीकार किए जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार राजस्थान सरकार पेट्रोल डीजल के पेड़ों की सौर पैनलों में परिवर्तित कर देगी।
इस सूची में भारत के 1.75 लाख पंप जो पेट्रोल और डीजल से चलते हैं इन पको सोलर पैनल में बदला जाएगा।
इस योजना को लागू करने की जिम्मेदारी राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड को सौंपी गई है। इसमें केंद्र सरकार द्वारा योगदान किया जाएगा।
इस योजना की खास बात यह है कि इसके अंतर्गत जीकृत किसान को कुल का 10% ही देना होगा जिससे प्रत्येक किसान इस योजना से लाभान्वित होगा।
कुसुम ( सोलर पंप योजना) योजना के लाभ:-
१) सौर पंपों को निम्नतम कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें किसान को केवल कुल लागत का [10] [6] ही भुगतान करना होगा इसके कारण इस योजना का लाभ प्रत्येक किसान उठा पाएगा।
(2) किसान को अधिक मुनाफा होने की वजह से सोलर पंप का प्रयोग ज्यादातर किसानों के द्वारा उपयोग किया जाएगा जिससे अतिरिक्त बिजली का उत्पादन होगा और व्यवसाय में वृद्धि होगी।
(3) पेट्रोल डीजल से चलने वाले को सौर ऊर्जा द्वारा चला जाएगा।
(५) किसान को यह सोलर सिंचाई पंप निम्नतम कीमत पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
राजस्थान सोलर पंप योजना के ऑनलाइन आवेदन में काम आने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज:-
• पासपोर्ट साइज फोटो
• आधार कार्ड
• घर का पता बैंक खाते की पासबुक
● आप प्रमाणपत्र
• मोबाइल नंबर यह सभी दस्तावेज आवेदन ऑनलाइन करने हेतु अनिवार्य रूप से तुलना आवश्यक है।
सोलर पंप योजना आवेदन शुल्कः
मेगा वाट शुल्क
0.5_2500/-
1,0
1.5_5000/-
2.0_7500/- 1000/- व जीएसटी अनिवार्य रूप से लागू होगी।
किसान कुसुम योजना लाभ प्राप्त करने हेतु पात्रताः-
किसान, किसानों के समूह, पंचायतो, जल उपभोक्ता संघ जिनके पास खुद की जमीनों इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
कैसे करें योजना के लिए पंजीकरण:-
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप पंजीकरण वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां पर अनिवार्य डिटेल्स भरदेवे व फॉर्म को सबमिट कर दे।
Link-
http://rrecinsis.energy.rajasthan.gov.in/kusumapplication.aspx
इस प्रकार आपका पंजीकरण हो जाएगा।
लाभांवित / पंजीकृत किसानों की सूची देखें:-
४) दिए गए लिंक पर क्लिक करें और वेबसाइट चेक कर ले वे।
लिंक:- http://rrecimis. Energy.rajasthan.gov.in/kusum.aspx
2) वेबसाइट पर क्लिक करने के पश्चात लाभांवित किसानों की सूची खुल जाएगी।
3) किसानों की अधिक सूची होने के कारण फिल्टर विकल्प का उपयोग कर लेवे जिससे अपना नाम ढूंढने में परेशानी नहीं होगी।
4) जब लाभांवित सूची में आपका नाम दिखाई दे रहा है तो सरकार द्वारा आपका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है।