Notification texts go here Contact Us join Now!

SBI बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस पर अकाउंट ओपन करे/ अपने मोबाइल फोन से

SJE



अब आप घर बैठे SBI बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस पर अकाउंट ओपन कर सकते हैं

👉 *इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है, आधार कार्ड और पैन कार्ड से अकाउंट ओपन करें और अकाउंट नंबर प्राप्त करें* 
यहां देखें जीरो बैलेंस पर अकाउंट खोलने की पूरी जानकारी, इसमें आपको एटीएम कार्ड भी घर पर ही मिल जाएगा* 
                                SBI Online Account Opening Zero Balance, SBI New Account Opening Online Form 

एसबीआई बैंक खाता धारकों के लिए अच्छी खबर है कि अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन मोबाइल की मदद से एसबीआई बैंक में नया सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं. अब आपको खाता खुलवाने के लिए बैंक जाने की कोई भी जरूरत नहीं होगी. अब आप अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर की सहायता से घर बैठे सेविंग अकाउंट खोल पाएंगे. इनमें आपको एटीएम कार्ड और नेट बैंकिंग की सुविधा भी मिलेगी. साथ ही में आप सभी को बता दें कि एसबीआई में नया अकाउंट तुरंत ऑनलाइन खोला जा सकता है. इसमें आधार नंबर को ऑनलाइन वेरीफाई करना होगा. 

SBI Zero Balance Account Opening से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी हम आर्टिकल के माध्यम से नीचे बताया है जिसे आप आसानी से देखकर अकाउंट ओपन कर सकते हैं.------

 SBI Online Account Opening Zero Balance भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए ग्राहकों को बैंक की ब्रांच में जाने की आवश्यकता पहले होती थी. लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यानी अब आपको अपने स्मार्टफोन में योनो एप ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से डायरेक्ट सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं. इसी के साथ ही आप सभी को बता दें कि एसबीआई बैंक में डिजिटल अकाउंट ओपन कराने के लिए आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी. इस खाते की बहुत अच्छी बात यह है कि इस अकाउंट में यदि आप मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करते हैं तो आपको कोई भी परेशानी नहीं आने वाली है. इस खाते के साथ ग्राहकों को सभी प्रकार की सामान्य बैंकिंग सुविधाएं आमतौर पर मिलेगी. इसके अलावा गृह कभी भी बैंक में जाकर फुल kyc करवाकर पासबुक भी प्राप्त कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट जरूर करें जिसमें आपको सामने से लेकर टॉप लेवल जानकारी मिलेगी. How to SBI Online Zero Balance Account Opening 

• आप सभी को बता दें कि सबसे पहले आपको सेविंग अकाउंट खोलने के लिए योनो एप डाउनलोड करना होगा. ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है जहां से आप सीधा डाउनलोड करें. अब आपको अपने स्मार्टफोन में योनो एप को इंस्टॉल करना है. ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको New to SBI के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद ओपन सेविंग अकाउंट पर क्लिक करें. उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन खुलेंगे. पहला ऑप्शन Without Branch Visit और दूसरा ऑप्शन With Branch Visit इन दोनों ऑप्शन में से हम विदाउट ब्रांच विजिट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे. 


• इन पर क्लिक करते ही आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे. इसमें पहला ऑप्शन आपको इंस्टा प्लस सेविंग अकाउंट देखने को मिलेगा जिनमें आप फुल केवाईसी वीडियो कॉल के माध्यम से वेरिफिकेशन करवा सकते हैं. और इसी के साथ इसमें आपको ट्रांसफर और बैलेंस की कोई लिमिट नहीं होगी. जबकि इसी में दूसरा ऑप्शन आता है इंस्टा सेविंग अकाउंट से यदि आप अकाउंट खुलवा आते हैं तो इसमें लिमिटेड केवाईसी होने के कारण आपके बैलेंस की लिमिट ₹100000 तक होगी. लेकिन बाद में कभी भी आप बैंक जाकर इसको फुल केवाईसी करवा सकते हैं. अब आप अपने पसंद के अनुसार अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं. Open an Insta Savings Account उसके बाद आपको Start a New Application के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

* अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है, इसके अलावा यदि आपके पास ईमेल आईडी है तो उसे भी आप दर्ज कर सकते हैं. दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. 
yono SBI ACCOUNT OPENING Please provide the following receive OTP Mobile Please note this mobile number will be registered for Studyja education future references E-mail (Optional) By clicking on 'Submit', I hereby confirm that I have read, understood and accept the Privacy Policy of the bank. 

*सबमिट बटन पर क्लिक करते आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दिए गए बॉक्स में सबमिट करना होगा.
Please create your application password: Minimum 8 characters with combination of letters in upper and lower case, digits and special characters. Please create your application password. Re-enter Application Password % ألل. 6 1:30 PM Security Question Studyjobeducation.IN You may use this question & answer to reset forgotten application password 

*उसके बाद आपको एप्लीकेशन पासवर्ड दर्ज करना है, आप सभी को बता दें कि एप्लीकेशन नंबर आप किसी को भी शेयर ना करें, यह पासवर्ड आप ऐसा रखें जो बहुत कठिन हो. बाद नीचे दिए गए सिक्योरिटी कैप्शन का Click करना है और उसका आंसर देना है. आपको याद रखना होगा क्योंकि जब आप एप्लीकेशन नंबर भूल जाएंगे तब आपसे यह मांगेगा आपको फिर NEXT बटन पर क्लिक करना होगा. yono SBI ACCOUNT OPENING Details Choose any one of the Stucjob ucation.IN AADHAAR number Enter VID number
 • उसके बाद आपको आधार नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करना है, इसमें आप अपन ओटीपी से वेरीफाई करें.
                      Thinku dear 

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.