Notification texts go here Contact Us join Now!

SSC GD Bharti 2021/notification

SJE

SSC GD Constable Notification 2021 : खत्म होने वाला है एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन का इंतजार*


एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 के नोटिफिकेशन का इंतजार इस सप्ताह के अंत में खत्म हो सकता है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) मई के पहले सप्ताह में जीडी कांस्टेबल वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। संभवत: 1 मई से 7 मई के बीच इसे कभी भी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जा सकता है।


 SSC GD Constable Bharti 2021 Notification: 

2014 सिलेक्शन कमीशन ने SSC GD Constable Bharti 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 में अनेक पदों के लिए भर्तियां की जाएंगी जिनमें प्रमुख रूप से BSF, CAPFS, SSF ,ITBPE, NIA, SSB, और असम राइफल्स में राइफलमैन और सीआईएसएफ के लिए भर्तियां की जाएगी यह भर्तियां लगभग 1 लाख पदों पर की जाएगी एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन मई के पहले सप्ताह को जारी किया जाएगा एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 के ऑनलाइन फॉर्म May 1st Week 2021 से


June 2021 तक भरे जाएंगे SSC GD Constable Bharti 2021 की परीक्षा 2 अगस्त 2021 से 25 अगस्त 2021 तक चलेगी युवाओं को लंबे समय से एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2020 का इंतजार था अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है कर्मचारी चयन आयोग एसएससी के द्वारा इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा


एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 ऑफिशल नोटिफिकेशन एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा एसएससी के कैलेंडर के अनुसार मई के प्रथम सप्ताह को ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और उसके तुरंत बाद ऑनलाइन फॉर्म शुरू हो जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म का लिंक एस सी की ऑफिशल वेबसाइट पर एसएससी कांस्टेबल रिक्वायरमेंट 2021 पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं,एसएससी जीडी भर्ती 2021 के कैलेंडर का नोटिफिकेशन नीचे दिया गया जहां से आप डाउनलोड करके संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SSC GD Constable Bharti 2021 के लिए फीस मात्र 100 रखी गई है अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने के बाद में डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिंग माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं इसके अलावा महिला और एसएसटी भारती एक्स सर्विसमैन के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं रखा गया है।


1. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2020 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर


जाना होगा।


2. सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें


3. यहां पर आपको एसएससी कांस्टेबल जीडी रिक्वायरमेंट नाम पर क्लिक करना है।


4. अब आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना है जो वन टाइम रजिस्ट्रेशन होगा।


5. रजिस्ट्रेशन करते समय अपने आईडी और पासवर्ड को अच्छे से याद रखें।


6. यहां पर आप वन टाइम पासवर्ड और आईडी बनाने के बाद में एसएससी के ऑफिशल पोर्टल पर चले जाएंगे


7. अब आपको एसएससी जीडी अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करके अपनी सामान्य जानकारी भरनी है।


8. ऑफिशल जानकारी भरने के बाद में अपना सिग्नेचर और एक


फोटो साइज के अनुसार अपलोड करें।


9. अब आपके सामने सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को एक बार चेक कर ले।


10. फॉर्म सबमिट होने के बाद में आपको पेमेंट करना है।


11. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 का पेमेंट आप ऑनलाइन मोड नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड किसी माध्यम से कर सकते हैं।


Height :


Male General/OBC/SC: 170 cms


Male ST :162.5 cms


Female General, SC,OBC : 157 cms


Female ST: 150 cms


Chest:


Male General ,SC,OBC: 80 cm (Unexpanded) & 5 cm


minimum expansion


Male ST :76 cm (Unexpanded) & 5 cm minimum


expansion


Female : NA



एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए लिखित परीक्षा होगी लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग जनरल नॉलेज एंड अवेयरनेस मैथमेटिक्स और भाषा से जुड़े बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे प्रश्नपत्र 100 अंक का होगा जो 4 पार्ट के अंदर दिया जाएगा सभी पार्ट में 25-25 प्रश्न और प्रत्येक प्रसन्न एक नंबर के क्वेश्चन के


हिसाब से 25-25 नंबर के होंगे


Categ ory


Part A


Part B


Subject


General Intelligence and Reasoning


General Knowledge and General Awareness


Elementary Mathematics


English/ Hindi



एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.