Notification texts go here Contact Us join Now!

Rajasthan Social Security Pension Scheme/ पेंशन चेक करे

SJE

 Rajasthan Social Security Pension Scheme |


योजना को चलाने का मुख्य उद्देश्य है कि जो भी गरीब प्रथा बुजुर्ग


व्यक्ति हैं उनको पेंशन दी जाए ताकि वह किसी भी व्यक्ति के ऊपर


निर्भर ना रहे तथा अपना गुजारा खुद कर सके दोस्तों अब आप इस


पेंशन को किस प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी हम


आपको अपने आर्टिकल में देंगे राजस्थान सरकार द्वारा की गई इस


योजना की शुरूआत वृद्ध व्यक्तियों कोसंबल प्रदान करना है ताकि वह


किसी पर आश्रित ना हो और बुढ़ापे में उनको सहायता मिल सके वह


किसी भी प्रकार से किसी भी व्यक्ति पर बोझ ने माना जाए सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वार्षिक सत्यापन कराना अनिवार्य है


बिना वार्षिक सत्यापन के पेंशन बंद कर दी जाएगी राज्य के सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमों के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना गत वर्ष 2021 हेतु सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वार्षिक सत्यापन दो माह नवंबर और दिसंबर 2020 में दिनांक 31 दिसंबर 2020 तक किया जाना था लेकिन अब इसके अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी 2021 कर दी गई है वर्तमान में इसके फॉर्म शुरू हो गए हैं इसलिए बुजुर्ग समय पर अपना भौतिक सत्यापन करवाए भौतिक सत्यापन के लिए सभी नियम शर्ते आवश्यक दस्तावेज व अन्य संपूर्ण जानकारी हमने नीचे दे रखी है।


S


सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में कितने रुपए मिलते हैं।


राजस्थान सरकार ने वृद्ध विधवा परित्यक्ता इस वक्त और गरीब लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए वरदान स्तर पेंशन योजना की। शुरुआत की इस योजना के तहत योग्य व्यक्ति को सरकार उनके खाते में हर महीने ₹500 और ₹750 की राशि स्वीकृत करती है इसके अलावा अब इस राशि को बढ़ाकर 1000 और 1500 भी कर दिया है योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और बुजुर्गों को पेंशन देना है।


हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें Click


आज हम आपको घर पर बैठे बैठे पेंशन चेक करने के बारे में बता देते हैं. जिससे आप वृद्ध व्यक्ति की बैंक डायरी लेकर बैंक जाने से पहले ही घर पर आई हुई pension देख सकते हैं कि कितने रुपए खाते में हैं कितने महीने की पेंशन आ चुकी है


सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की पात्रता


55 वर्ष (महिला) और 58 वर्ष (पुरुष) या अधिक आयु के निराश्रित वृद्ध हो।


18 वर्ष से अधिक किन्तु 39 वर्ष आयु तक की विधवा महिला जो गरीबी रेखा के नीचे (BPL) जीवन यापन करती हो 18 से अधिक किन्तु 59 वर्ष तक आयु की परित्यक्ता महिला


जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती हो। 5 6 वर्ष से 18 वर्ष आयु तक के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले निःशक्त व्यक्ति जिनकी निःशक्तता का


प्रतिशत 40 या उससे अधिक हो को दिव्यांपग शिक्षा प्रोत्सावहन सहायता राशि स्वीकृत की जाएगी। 18 वर्ष से 59 वर्ष आयु तक के गरीबी रेखा के नीचे जीवन


यापन करने वाले निःशक्त व्यक्ति जिनकी निशक्तता का


प्रतिशत 40 या उससे अधिक हो वृद्धाश्रम में निवासरत 55 / 58 वर्ष से अधिक आयु के अतः वासियों को पेंशन मिलेगी।


राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना आवश्यक कागजात


  • 1. आधार कार्ड 2. वोटर कार्ड 3. इनकम सर्टिफिकेट 4. राजस्थान काबोनाफाइड 5. जन्म प्रमाण पत्र


अपने वृद्धावस्था पेंशन की स्टेटस कैसे चेक करें


1. सर्वप्रथम आपको अपनी पेंशन के स्टेटस जानने के लिए नीचे एक लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करना होगा 2. लिंक पर आप जैसे ही क्लिक करोगे तो उसमें आपको मैन वेबसाइट: दिखाई देगी जो की पेंशन विभाग की है। 3. वहां पर आपको पेंशनर स्टेटस ऑप्शन आएगा जिस पर आप को क्लिक करना है और अपना पीपीओ नंबर डालना है।

आपको अपनी पेंशन राशि देखने के लिए आपके पास में पीपीओ नंबर होना चाहिए जो कि आपके पेंसिल के आवेदन करने के बाद में दिया जाता है अगर आपके पास में पीपीओ नंबर भी नहीं है फिर भी आप पेशन चेक कर सकते हैं इसके लिए आपके पास आधार कार्ड या अन्य जानकारी होनी जरूरी है सर्वप्रथम हम आपको पीपीओ नंबर से पेंशन चेक करने के बारे में बताते हैं


इसके साथ ही आप अपने गांव के सभी ग्रामीणों की लिस्ट भी देख सकते हैं की किन-किन लोगों को पेंशन मिल रही है।


अपने पूरे गांव की पेंशन धारियों की लिस्ट देखने के लिए नीचे गए लिंक पर क्लिक करें.       Click


अगर आपको पीपीओ नंबर नहीं पता है तो आप जैसे ही मैन वेबसाइट खुलेगी तो उसमें मैन वेबसाइट में आपको रिपोर्ट का ऑप्शन मिलेगा रिपोर्ट पर क्लिक करने के बाद मैं आपके पास में अलग-अलग पांच प्रकार के ऑप्शन आएंगे

आपको अपनी पेंशन की स्टेटस जानने के लिए पेंशन स्टेटस पर क्लिक करना होगा और पेमेंट की स्टेटस जाने के लिए pension payment registration पर क्लिक करना होगा पेंशन स्टेटस देखने के लिए अपने पीपीओ नंबर दर्ज करें


अपनी पेंशन की चालू बंद की स्टेटस जानने के लिए नीचे दिए गए


लिंक पर क्लिक करें 👉🏻                 Click


आपकी पेंशन पेमेंट कब आई की स्टेटस जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.       👉🏻 Click 



👉🏻Teligram group me add hone ke liye click kre 👈🏻


एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.