राजस्थान में नाथी का बाड़ा :
दरअसल, राजस्थान शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ज्ञापन देने आए शिक्षकों के सामने नाथी का बाड़ा शब्द का इस्तेमाल किया तब से यह सोशल मीडिया में ट्रेंड में है। लोग इसको लेकर तरह तरह मीम बना रहे हैं। साथ ही नाथी का बाड़ा का मतलब जानने के लिए गूगल में सर्च भी खूब कर रहे हैं। राजस्थान में कई लोग नाथी का बाड़ा ( Nathi Ka Bada) ठीक से मतलब समझ पाते इससे पहले ही पूर्व मंत्री भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने खाला जी का बाड़ा वाला बयान दे डाला। अब नाथी का बाड़ा के बाद खाला का बाड़ा भी ट्रेंड में आ गया है।
गोविंद सिंह डोटासरा बोले 'नाथी का बाड़ा'
दरअसल, तीन दिन शिक्षक अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने के लिए शिक्षा राज्य मंत्री व पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर पहुंचे थे। स्कूल टाइम में ज्ञापन देने आए शिक्षकों को देख डोटासरा बिफर गए और वहीं अपने आवास पर बैठा लिया। पांचों को सस्पेंड करवाए जाने की तैयारी करने लगे। इसी दौरान शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों से कहा था कि उन्होंने उनके आवास को नाथी का बाड़ा समझ रखा है क्या?
सोमवार को भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ का एक वीडियो ट्विटर किया है, जिसमें राजेंद्र राठौड़ कांग्रेस पर निशाने साधते हुए कह रहे हैं कि यह 'खाला जी का बाड़ा' नहीं है। वीडिया क्लिप शेयर करते डोटासरा ने लिखा कि 'जी, आपकी झुंझलाहट में सुजानगढ़ उपचुनाव में भाजपा की हार साफ़ दिख रही है। वैसे आपके प्रचार के भी क्या कहने। पिछले सभी उपचुनाव जहां आपको ज़िम्मेदारी मिली। वहां भाजपा की हार हुई और कुछ ऐसा ही सुजानगढ़ में होने जा रहा है'/