CET का एडमिट कार्ड जारी हो गया है आज आपको अपना एडमिट कार्ड देखने के लिए अर्थात जारी हुवे प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गए स्टेप को फोलो करे - - -
1. सबसे पहले आप को sso ID को open करना है |
2. इसके बाद आपको अपना आईडी और पासवर्ड डाल कर अपना आईडी लॉगिन करे।
3. अब आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाए देगे जिस में आप लोगो को रिक्योरमेंट का ऑप्शन वाले पर क्लिक करना है।
4. रिक्योरमेंट पर क्लिक करने के बाद ऊपर की तरफ बहुत सारे नाम दिखाए देंगे ।
5. अब उनमें से एक ऑप्शन में get admit का भी नाम दिखाए देगा ।
6. आपको इस पर क्लिक कर के निचे की और स्क्रॉल करने के बाद get admit card वाला ऑप्शन और निचे दिखाए देगा।
7. अब यह से आप डाऊनलोड कर सकते है।
8. अगर आपको प्रिंट सेव करना हो तो बाएं ओर ऊपर प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक कर के प्रिंट भी निकाल सकते हो।
------------------------------------------------------------